15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर

15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर

आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जांगिड समाज गांधीधाम के नवनिर्मित समाज भवन पर पहली बार समाजबंधुओ, महिलाओं एवं बच्चों ने राष्ट के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए स्वतंत्रता के इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत सवेरे 10.15 बजे 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के राष्ट्रीय पर्व, हमारे देश की आन,बान, शान के प्रतीक तिरंगे झंडे के ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।

भारतवर्ष में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े ही उत्साह ,जोश एवं गर्व के साथ मनाया जा रहा है।

आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 75वें या हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है। आजादी का अमृत महोत्सव का उत्सव 75 सप्ताह, या एक वर्ष, 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा। यह भारतीय नागरिकों को देश के प्रति प्रेम, सम्मान, गर्व और कर्तव्य की भावना सिखाने का एक शानदार तरीका है।

आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी आज़ादी की ऊर्जा का अमृत ।

स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं की प्रेरणाओं का अमृत।

नए विचारों और प्रतिज्ञाओं का अमृत।

आत्मानिर्भरता का अमृत ।

जांगिड समाज गांधीधाम