समाज के उत्थान के लिए गांधीधाम समाज की अनेक पुण्यात्माओं ने समय समय पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। स्मारिका प्रकाशन के इस अवसर पर हम सभी सदस्य इन पुण्यात्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्मरण करते हैं । जांगिड समाज गांधीधाम इन पुण्यात्माओं का हमेशा ऋणि रहेगा ।

स्व. रतनलाल जी खलवाणिया

स्व. नाथुराम जी बूढड

स्व. शंकरलाल जी सोखा

स्व. हेमराज जी माकड़

स्व. हरचंद जी भदरेचा

स्व. भीमाराम जी सांड

स्व. रमेशचंद्र जी गोठडीवाल

स्व. अमृतलाल जी सोखा

स्व. बाबुलाल जी लुंजा
